
मनासा।मनासा रामपुरा रोड पर मंगलवार देर शाम 6 बजे करीब गांव फुलपुरा के समीप दो बाइक की आपसी भिड़ंत में एक 55 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे कुकड़ेश्वर थाना डायल हंड्रेड की मदद से मनासा शासकीय अस्पताल पहुचाया गया।घटना की मिली जानकारी अनुसार कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव फोफलिया निवासी बाबूलाल पिता खेमराज सालवी उम्र 55 वर्ष को फुलपुरा के समीप एक बाइक सवार चालक ने तेज गति से चलाते हुए पीछे टक्कर मार दी और मोके से फरार हो गया। मोके पर मौजूद लोगों ने डायल 100 को सूचना दी । सूचना मिलने पर कुकड़ेश्वर थाना 100 डायल ने मौके पर पंहुच घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल पंहुचाया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया ।घटना में उक्त व्यक्ति का एक पाव पूरी तरह फ्रेक्चर हो गया वही हाथ में चोट आई ।डॉक्टरों द्वारा घायल व्यक्ति का उपचार कर जिला अस्पताल नीमच रेफर किया।