
परसुडीह पूर्वी हलुदबनी पंचायत अंतर्गत त्रिवेणी चौक स्थित बड़ा शिव मंदिर के समीप फ्लैट के गंदे पानी का बहाव सड़क पर हो रहा था जिससे स्थानीय लोग एवं फ्लैट के सभी लोगों के साथ विवाद उत्पन्न हो गई जिसमे स्थानीय लोगों ने मां दुर्गा अपार्टमेंट में गेट पर तालाबंदी कर दिया लोगों का आरोप था की मां दुर्गा अपार्टमेंट से हमेशा गंदा पानी यूं ही निकलता रहता है मगर फ्लैट वासीयो को इस पर ध्यान नहीं जाता वहां से आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सामने शिव मंदिर में जो भी श्रद्धालु पूजा करने आते हैं उन्हें भी यह गंदा पानी से होकर गुजरना पड़ता है वहां सांस लेना भी मुश्किल हो गया है इतना गंदा महकता है इसी कारण में आज बस्ती वासियों ने मां दुर्गा पाठ में के गेट पर ताला मार दिया जिससे स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पर सेवा ही लक्ष्य अध्यक्ष मानिक मलिक वहां युक्त स्थान पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा कर मामला को शांत कराया गया इसके बाद मजदूर बुलाकर युक्त स्थान को सफाई कराया गया। जिससे वहां आने जाने वाले लोगों को काफी राहत महसूस हुआ