A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेसिद्धार्थनगर
प्रशासन द्वारा सील किये गये होटल में चोरी करते पकड़े गये चार नाबालिग
02 जनवरी को होटल किया गया था सील, शिकायत पर मौके पर पहुँची थी पुलिस

सिद्धार्थनगर. मुख्यालय पर स्थित होटल रॉयल पैलेस में चोरी करते हुए चार नाबालिक बच्चों को पुलिस ने पकड़ा। 02 जनवरी को रॉयल पैलेस होटल को प्रशासन द्वारा कराया गया था सील। प्रशासन को सील होटल में चोरी की मिली थी सूचना। मौके पर उपजिलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुँचे। पुलिस ने बाहर निकलने का दिया निर्देश लेकिन चारों नाबालिक होटल में ही छिपे रहे। पुलिस द्वारा कई प्रयासों के बाद भी नहीं निकले नाबालिग। अन्दर गेट खोल गयी पुलिस और चारों नाबालिकों को ले गयी थाने।