गर्भवती महिला के साथ मारपीट

गर्भवती महिला के साथ मारपीट केस दर्ज -भादरा/पुलिस थाना गोगामेडी में धारा 341,323,34,व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के तहत ढाणी तेलियान ग्राम पंचायत खचवाना के साहिल पुत्र सतार खां तेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार 11 अप्रैल को वंदना पत्नी विनोद कुमार जाति धाणक निवासी ढाणी तेलियान उम्र 26 साल के साथ मारपीट की। घटनाक्रम के तुरंत बाद पीड़िता के जेठ राजेन्द्र प्रसाद ने पीड़िता के पति विनोद खन्ना को फोन कर बुलाया। विनोद ने निजी गाड़ी से तुरंत अपनी पत्नी व शर्मीला को गोगामेडी में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया वहां चैक अप के बाद चिकित्सकों ने भादरा रैफर किया। भादरा से हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में रैफर किया। हनुमानगढ़ के राजकीय अस्पताल में वंदना को तीसरे दिन चिकित्सकों ने छुट्टी दी। पीड़िता का ब्यान लेने के लिए गोगामेड़ी थाना से बंशी कोन्सटेब्ल हनुमानगढ़ राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। भर्ति टरोमा सैंटर से पीड़िता ने ब्यान दिया कि मैं अपने घर पर थी मेरा पति गोगामेडी आश्रम में गया हुआ था।तो वक्त करीब 10:30बजे सुबह हमारी गली में कुल्फी बेचने वाला आया था। तो मैं कुल्फी बेचने वाले से कहा कि आप यहां से चले जाओ। कुल्फी खाने से हमारे बच्चे बीमार हो रहे हैं वह हमें एक ₹2 के लिए परेशान कर रहे हैं । इस बात से हमारा पड़ोसी साहिल पुत्र सत्तार खान जो दुकान करता है। उन्होंने मुझे जाति सूचक गाली दी व वह कहा कि आपने कुल्फी वाले को क्यों भगा दिया। इतने में साहिल ने मुझे गला पकड़ कर नीचे गिरा दिया और मेरे सर से चुन्नी उतार कर फाड़ दी। मेरे बाल पड़कर मुझे गली में घसीटा, मेरे पेट पर लात मारी, गला दबाया। मेरी बहन शर्मिला जब मुझे छुड़ाने के लिए आई तो उसे भी साहिल ने गिरा दिया। मैं 5 6 महीना की गर्भवती हूं। वंदना के पति विनोद खन्ना का प्रशासन से निवेदन करता है कि मेरी पत्नी की लज्जा भंग जाति सूचक गालियां पेट में पल रहे 5 6 महीना का मेरा बच्चा व मेरी पत्नी को जान से मारने की कोशिश करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा दे।