अंता के मोहन लाल सोनी का पुत्रॊं एवं परिजनॊं ने सम्पन्न कराया नैत्रदान
मॊहनलाल सॊनी (जौहरी) निवासी दादाबाड़ी कॊटा का आकस्मिक निधन सॊमवार कॊ हॊ गया था

कोटा। नेत्रदान एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है जो किसी को दृष्टि देने का अवसर प्रदान करता है, नेत्रदान एक नेत्रहीन व्यक्ति के जीवन को बदल सकता है और उन्हें समाज में आत्म सम्मान और स्वतंत्रता का अवसर देता है।भारत विकास परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश जी सोनी के दादा ससुर, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनल सोनी के दादाजी श्री मोहनलाल जी सोनी (जौहरी) निवासी दादाबाड़ी कोटा का आकस्मिक निधन दिनांक 26 फरवरी को हो गया था।परिषद के अध्यक्ष हितेश जी बत्रा एवं रमाकांत जी गुप्ता के प्रयास से उनके परिवार जनों द्वारा एवं मुकेश जी सोनी के द्वारा नेत्रदान की स्वीकृति प्राप्त हुई।
शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉक्टर कुलवंत की गौड एवं उनकी टीम ने कोटा उनके निवास पर पहुंचकर उनके परिवार जनों की सहमति से नेत्रदान संपन्न करवाया यह भारत विकास परिषद बारां के माध्यम से 29वीं जोड़ी नेत्रदान प्राप्त हुआ है। इस नेत्रदान में परिवार की महिलाओं का विशेष कर सहयोग रहा है जिन्होंने परिवार को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।भारत विकास परिषद बारां आपके पूरे परिवार पत्नी श्रीमती मांगी बाई, भ्राता बंशीलाल जी सोनी, पुत्र राधेश्याम जी कन्हैया लाल जी श्रीनाथजी सोनी अंता वालों, दोहित्र माधव सोनी को धन्यवाद देती है कि आपने इस पुण्य कार्य में परिषद का सहयोग किया।