
कलेक्टर की फटकार के बाद जागा पीएचई विभाग
*बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे आदिवासी मोहल्ला झुरही टोला ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के निवासियों को अब मिली राहत, नवीन बोर खनन के मिले निर्देशों पर हुआ काम चालू*
*झुरही टोला आदिवासी बस्ती वासियों के खिले चेहरे*
दिनांक : 04 मई 24 शनिवार
रिपोर्टर : शिवप्रकाश
कटनी : बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे आदिवासी मोहल्ला झुरही टोला ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के निवासियों को अब मिली राहत, नविन बोर खनन के मिले निर्देशों पर हुआ काम चालू , काम होता देख झुरही टोला बस्ती वासियों के खिले चेहरे
जानकरी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी के ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द झुरही टोला निवासी 3 वर्षो से पानी के बून्द बून्द के लिए तरस रहे थे वही जब झुरही टोला बस्ती निवासियों ने मिलकर पानी की समस्या को लेकर एकजुट होकर शासन प्रशासन तक आपनी बात पानी की समस्या जो काफी समय से चल रही थी झुरही टोला बस्ती निवासी व उनके सहयोगी पूर्व उपसरपंच शिवप्रकाश चक्रवती , वार्ड नंबर 09 पंच पति सुधीर कोल , वार्ड नंबर 10 पंच पति गोविंद प्रसाद रजक के साथ कटनी कलेक्ट्रेट जिला पंचायत पहुंच मुख्य कार्यपान अधिकारी शिशिर गोमावत से अपनी समस्या को अवगत करते हुए ज्ञापन सौंपा गया और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपर कलेक्टर शिशिर गेमावत के द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए, पी एच ई विभाग को फटकार लागते हुए तुरंत ही नवीन बोर खनन करने हेतु झुरही टोला मे पेय जल संकट दूर करने के दिये निर्देश , आज दिनांक 04 मई 24 दिन शनिवार की सुबह होते ही बोरवेल खनन का काम हुआ प्रारम्भ बस्ती वासियों के सामने काम चालू होता बस्ती वासियों के खिले चेहरे और कटनी जिला कलेक्टर अवि प्रसाद व जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी शिशिर गोमावत का किया शुक्रिया अदा किया गया ।