
जयपुर ग्रामीण
राज्य सरकार की देवनारायण मेधावी छात्रा व काली बाई स्कूटी योजना के तहत राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत मेधावी छात्राओं को सरकार द्वारा स्कूटी दी जाती है। जिसके तहत हनूतपुरा गांव की लाडली चंद्रविद्या का चयन हुआ था।
चंद्रविद्या ने सत्र 2021-22 में राजस्थान बोर्ड अजमेर से 12 में 97.20 अंकों से उत्तीर्ण की थी। जिसको कालीबाई स्कूटी योजना में राजकीय कृषि महाविद्यालय नगर सीकरी में गुरुवार को स्कूटी दी गई है।