
बदायू लोकसभा 2024 के चुनाव में सपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे. खालिद परवेज ने कई जनसभाओं को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि हम लोगों की आज ताकत वोट है हमें हर हाल में अपना वोट डालना है
हमारे वोट की कद्र सिर्फ समाजवादी पार्टी मे है हम मिलकर समाजवादी को वोट करके अखलेश यादव को मज़बूत करे
मंच पर मौजूद रहे लोकसभा सपा प्रत्याशी आदित्य यादव पूर्व सपा मंत्री आबिद रजा
लोकसभा सपा प्रत्याशी आदित्य यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा विकास के कार्य किए बदायूं के लिए मैं उन विकास कार्यों को बढ़ाने का काम करूंगा और हमेशा आप लोगों के साथ कंधे से करना मिलकर बदायूं की तरक्की के लिए काम करूंगा
आबिद रज़ा ने कहा आप का एक एक वोट आपकी ताक़त का काम बढ़ाने का काम करेगा आपके बच्चो का मुस्तकबिल बनाने का काम करेगा