
*ARTO अम्बेडकर नगर को डबल डेकर बस संचालन, मालिक चकमा देकर भर रही फर्राटे बसें।*
अबेडकर नगर
डबल डेकर बस खुले आम जनपद अम्बेडकरनगर से होकर जाने बसें बिना रोक-टोक के फर्राटे भर रही हैं । ARTO अम्बेडकर नगर को डबल डेकर बस संचालन, मालिक चकमा देकर भर रही बसें फर्राटे । आखिर संदेह बना हुआ है कि ARTO को भला कैसे बस संचालन, मालिक चकमा देकर भाग सकते हैं ऐसा लगता है कि बस संचालन, मालिक मोटी रकम पहुंचाते हैं भला कैसे
मुख्यालय से होकर जाने वाली दिल्ली तक बस को पकड़ पाने में फिसड़े साबित हो ARTO अंबेडकर नगर
इनके पास आज तक पकड़े गए वाहनों में न तो परमिट है न तो इनके पास कोई कागजात फिर भी ARTO साहब का संरक्षण प्राप्त है और इन वाहन मालिकों पर कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं कर रहे। इससे यह स्पष्ट हो रहा कि बस संचालक, मालिक मोटी रकम देकर बस को दिल्ली से दौलताबाद तक दौड़ा रहे । ARTO के लिए बस संचालक खुलीं चुनौती दे रहे हैं बस संचालक, मालिक। अब देखना यह होगा कि आर. टी .ओ अम्बेडकरनगर कितना सख्त नजर आते हैं