
सिद्धार्थ नगर।उसका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहांस सुमाली के ग्राम सिसहनिया, तेनुहवा व श्रीरामपुर में लगी आग से तबाही मच गई। फायर ब्रिगेड व ग्राम वासियों के अथक प्रयास से आग बुझ सकी।
आग के चपेट में आने से दीनानाथ, महादेव, मेहरुन्निसा, प्रहलाद तथा रामप्रसाद का मकान जलकर राख हो गया। प्रहलाद की लड़की की शादी 6 जून 2024, को थी। जिसका दहेज का सामान तथा नगद 30 हजार रुपये जलकर राख हो गया। प्रहलाद के अनुसार घर के अंदर जो भी सामान था, वह जलकर खत्म हो गया, लड़की के दहेज में देने के लिए जेवर कपड़ा आदि दहेज का सामान जल गया। लेखपाल नवीन श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर जले हुए मकानों का निरीक्षण किया।