
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
डंडई से
प्रखंड मुख्यालय डंडई के भुईयां टोला में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से निर्मित जल मीनार पिछले दो महीने से खराब पड़ा हुआ है। जिससे टोले के लोगों को पानी की समस्या से निजात के लिए लगा जल मीनार हाथी का दांत साबित हो रहा है। जल मीनार बंद होने से लोगों का पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
टोले के ग्रामीण नंदू भुइयां, वार्ड सदस्य मुनी भुइयां, शिव भुइयां, रामकिशुन ठाकुर, मनोज प्रसाद, शिवपूजन ठाकुर, बसंत परहिया, सीताराम परहिया, भगवानदास परहिया, श्रीराम परहिया, कोकिल परहिया, लालमन परहिया, मुन्ना परहिया, रंजित परहिया,मनोज परहिया आदि ग्रामीणों ने बताया कि टोला में पिछले दो महीने से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है।
उसके बगल में लगे चापाकल भी 1 महीने से खराब पड़ा हुआ है।
ग्रामीणो ने बताया कि इस प्रचंड गर्मी में पीने का पानी के लिए हम लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। हम लोगों ने इसकी शिकायत मुखिया विभाग सहित कई जगहों पर किया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पाया है। पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए घर से करीब 200 मीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है