
.चाकू के बल पर ईज्जत लुटने का प्रयास
संवादसूत्र विजयीपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में अपने घर पर अकेले बैठी एक महिला को देख उसी गांव के एक युवक उसके घर में घुस उसके गर्दन पर चाकू सट्टा कर उसका इज्जत लुटने का प्रयास करने लगा. महिला अपनी इज्जत बचाने के लिए शोर मचाने लगी. इसी बीच युवक उसके शरीर का कपड़ा फार दिया. शोर मचाने की आवाज सुन गांव के लोग इकट्ठा होते देख युवक वहा से भाग निकला. इस घटना की शिकायत करने जब उसके ससुर युवक के घर गये तो उसके पिता सुरेश यादव, श्रेयांस यादव पहले से लाठी, डंडा, भला लेकर मारपीट करने को तैयार थे. यह देख उसके ससुर वापस लौट कर आये और विजयीपुर थाना में उक्त सभी लोगों पर पीड़ित महिला ललीता देवी ने प्राथमिकी कराया. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी कर मामले की जांच में जुट गयी है.