
एंटी लार्वा के छिड़काव और फॉगिंग के लिए रणनीति बनाई
अलीगढ़ नगरीय क्षेत्र में डेंगू , चिकनगुनिया , मलेरिया सहित संचारी रोगों की रोकथाम के लिए खाका खींचा । संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है ।नगर आयुक्त ने कहा , मानकों और गुणवत्ता के न अनुसार अगर नालियों के सफाई नहीं हुई तो । जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी । हर गली , री मोहल्ले , तालाब , पोखर , नाले , नालियों में एंटी 1 लार्वा छिड़काव , फॉगिंग कराई जाए । इसके लिए I वार्ड स्तर पर 16 पोर्टेबल फोंगिंग मशीन , मुख्य – , मार्गों के लिए एक बड़ी व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन , 60 स्प्रे मशीन सहित 350 कर्मचारियों की 50 टीम मुस्तैद की गई हैं ।