दीनदयाल अस्पताल में नुकसान का आकलन करने आगरा से आई टीम
जिला संवाददाता

दीनदयाल अस्पताल में नुकसान का आकलन करने आगरा से आई टीम
अलीगढ़
क्वार्सी क्षेत्र स्थित पं . दीनदयाल अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर में लगी आग की जांच करने बुधवार को आगरा से टीम आई ।टीम ने सेंटर का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया । टीम रिपोर्ट सेंटर को संचालित करने वाली
कंपनी हिन्दुस्तान लेटेस्ट लिमिटेड को सौंपेगी।
सीएमएस स्तर से भी जांच के लिए तीन सदस्यीय
स्कैन सेंटर में लग टीम गठित की गई है । जो मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी । मंगलवार को दीनदयाल अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर में आग लगने से काफी नुकसान हुआ था । आग में दो एसी , प्रिंटर , कंप्यूटर व फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गया था । बुधवार को आगरा से जांच के लिए एक टीम आई । टीम ने सेंटर कर निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया । जिसकी रिपोर्ट वह निजी संस्था को सौंपेगी ।
सीएमएस डॉ . एमके माथुर ने बताया कि स्थानीय स्तर पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है । जिसमें वरिष्ठ फिजीशियन डॉ . पी कुमार , रेडियोलॉजिस्ट व चीफ फार्मासिस्ट शामिल हैं । एक सप्ताह के भीतर टीम पूरे मामले की रिपोर्ट सौं
पेगी ।