
‘ मनमाने विवाह के खिलाफ लगाया बोर्ड
अलीगढ़ सासनी गेट क्षेत्र में परिजनों की इच्छा के विरुद्ध मनमाने विवाह के खिलाफ वाल्मीकि समाज के लोगों ने सामूहिक निर्णय के बाद बोर्ड लगाया है । इसे लेकर चर्चाएं फैल गईं और देर रात पुलिस भी पहुंच गई । बताया गया है कि मनापाड़ा इलाके के लोगों व धर्मशाला कमेटी ने धर्मशाला के बाहर बोर्ड लगाया है । इस पर समाज की सहमति से उल्लेख किया गया है कि समाज में नई उम्र के लड़के- लड़की पड़ोसी होने के नाते भाई- बहन की तरह रहते हैं और बाद में मर्यादा को तोड़कर मनमाने तरीके से विवाह कर लेते हैं । इसमें उनके माता – पिता भी साथ देते हैं । ऐसे विवाह पर प्रतिबंध लगाने और इनका बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया ।