
स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को नमन के साथ सभी कार्यालय में उत्साह पूर्ण झंडोतोलन।
जहानाबाद। स्वतंत्रता दिवस पर सर्वप्रथम कारगिल चौक पर स्थित शहीद स्मृति पर पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ भीम राव आंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने पश्चात जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के द्वारा कार्यालय परिसर में झंडोतोलन की गई, जहां राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई, तत्पश्चात उपविकाश आयुक्त कार्यालय में तिरंगा फहराया गया। तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में झंडोतोलन के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में झंडोतोलन किया गया एवं राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई, वहीं जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्षा के द्वारा झंडोतोलन की गई साथ ही राष्ट्र गान की प्रस्तुति की गई। जिससे जिले में वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गई।
जहानाबाद से रणजीत कुमार की रिपोर्ट