
*मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड स्तरीय एकदिवसीय सक्रियकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न*
राहुल सेन मांडव मो 9669141814
मांडू न्यूज /श्रीराम मंदिर गुरुकुल माण्डव में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां की सक्रियकरण एवं पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्धता को लेकर माटी के गणेश की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री क्रष्णा यादव उपाध्यक्ष नगर परिषद माण्डव, श्री सोमनाथ तिवारी वरिष्ठ पत्रकार,उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण नालछा विकासखंड समन्वयक सचिन त्रिवेदी ने दिया। चंद्रशेखर कुशवाह ने आज वर्तमान परिदृश्य में जिस प्रकार स्वदेशी वस्तुओं को संग्रहण कर उन्हें प्रचार प्रसारित करने तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं शुद्धता के लिए माटी गणेश घर घर बने। शासन की योजना हर घर स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए , वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत लगने वाले पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प हम सभी लें और समय-समय पर उन्हें देखभाल करने का कार्य करें हमने नवाचार करके और परंपरागत जो स्वरोजगार चलाए जा रहे थे उन्हें समाज में नवाचार कर स्टार्टअप के माध्यम से फिर से आगे बढ़ना चाहिए।
नगर परिषद उपाध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि जिस प्रकार घर घर विराजित होने वाले गणेश जी की मूर्ति को गांव में ही कृत्रिम पोखरण बनाकर विधि विधान से विसर्जन होना चाहिए ,ताकि कुऐ, बावड़ी, तालाब एवं नदियों की स्वच्छता बनी रहे और पर्यावरण संरक्षण एवं शुद्ध हो सके। जन अभियान परिषद की विस्तृत जानकारी मेंटर गोपाल कटारे द्वारा दी गई, एवम कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इसके पश्चात प्रथम सत्र में माटी के गणेश की कार्यशाला में रविन्द्र परिहार ने गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया, एवं उनके साथ करण भाभर,ने सहयोग किया।
द्वितीय सत्र ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां की कार्य योजना एवं नवांकुर सखी कार्यक्रम को लेकर जानकारी विकास खण्ड समन्वयक सचिन त्रिवेदी ने दी।
तृतीय सत्र में लखन झाला ने जन अभियान द्वारा चलाई जाने वाले अभियानों के बारे में बताया। इस दौरान मेंटर रविंद्र परिहार, चंद्रशेखर कुशवाह, लखन झाला,गोपाल कटारे,चयनित प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष समाजसेवी मधुसूदन सेन एवम सदस्य गण उपस्थित हुए।कार्यशाला का संचालन रानू मालीवाड़ द्वारा किया गया। आभार एडवोकेट अजय वर्मा ने माना।