
Mahasamund :- विधानसभा क्षेत्र भाजपा मंडल सरायपाली के आश्रित ग्राम केना में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल केना के सयुंक्त तत्वाधान मे कृष्णजन्मोत्स्व पर जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
देर रात तक हुए धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और कृष्ण भक्ति के रंग में पूरा केना ग्राम सराबोर हो गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मोंगरा बाई पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती कुमारी धनेश्वर भास्कर, सभापति जिला पंचायत महासमुंद, श्री प्रकाश पटेल जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, श्री मुकेश धर्मेंद्र चौधरी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, उद्धव नंद जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
केना मे कृष्णजन्मोत्स्व के उपलक्ष्य मे भव्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे भारी संख्या मे आसपास के ग्रामीण आये हुए थे ।
कलाकारों ने बांधा समा…
नाटक ग्रुप की प्रस्तुति में केना मे भजनों से वातावरण को कृष्णमय कर दिया झांकी को देख कर सबका मन मोह लिया ग्रामवासी द्वारा भी सुंदर सुंदर झांकी स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य प्रदर्शन मन मोह लिया भगवान कृष्ण की भव्य रैली निकाला गया एवं कृष्ण लीला मे कंश दरबार में भगवान कृष्ण द्वारा कंश का वध किया गया ।