
✍️✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
*शहडोल*जिले में संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन शहडोल के तत्वाधान में श्रीकृष्ण की भक्ति से सराबोर राधास्वामी मंदिर धनपुरी में आयोजित ‘श्रीकृष्ण पर्व’- “हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव” का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविन्द शाह ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में सबसे पहले रीवा की सुश्री मनोभावना सिंह एवं समूह ने बघेली सुरों में जन्माष्टमी पर्व को सुरों से सजाया। इसमें उन्होंने सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत की, जिसके बोल खेलत हमरे अंगनवा हो, गौरा के ललनवा….थे। इसके बाद सोहर गीत भादो की तिथि अष्टमी आ रोहिणी नक्षत्र माही जन्मे हैं…., कजरी — हरि रामा कृष्ण बने मनिहारी…., हिन्दुली गीत — मथुरा के गलिया निहारय सारी…., झूला गीत — झूला झुलय कृष्ण मुरारी…. से वातावरण में दिव्यता घोल दी। अंत में उन्होंने बधाई गीत जनम लियो जनम लियो गोकुल में मोहन जनम लियो…. से अपनी प्रस्तुति को विराम दिया।
अगली प्रस्तुति सुप्रसिद्ध गायिका सुश्री इशिता विश्वकर्मा एवं समूह, मुम्बई की रही। कोमल और सुरीली आवाज की जादूगर इशिता के सुरों में श्रीकृष्ण भक्ति भजन ने सभी को आनंद से भर दिया। उन्होंने सबसे पहले बड़ा नटखट है ये कृष्ण कन्हैया…. से भगवान के बचपन की छवि को उभारा। इसके बाद एक राधा एक मीरा, श्याम तेरी बंसी, अच्युतम केशवम, गोविंद बोलो और हरे राम हरे कृष्ण आदि भक्ति गीतों की प्रस्तुति से धनपुरी नगर भक्ति मय हुआ। साथ ही‘ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा श्रीकृष्ण पर्व’- “हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव”.में सहभागिता निभाने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती रविंदर कौर, उपाध्यक्ष श्री हनुमान खंडेलवाल, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिंहा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे, डीपीसी श्री अमरनाथ सिंह, गणमान्य नागरिक, पत्रकार सहित काफ़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।