A2Z सभी खबर सभी जिले की

अखिल हरियाणा लखेरा महासभा 01255 के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र लखेरा पहुंचे गुरुग्राम लखेरा समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाने की अपील की

अखंड भारत संवाददाता करण सिंह लखेरा गुरुग्राम हरियाणा अखिल हरियाणा लखेरा महासभा 01255 के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह लखेरा आज गुरुग्राम में लखेरा समाज के लोगों से मिले गुरुग्राम के लखेरा समाज बंधुओ से अपील की वोट बनवाएं ताकि चुनाव में मतदान कर सके और लखेरा समाज की जनगणना करने में आसानी हो समाज को बुलंदियों पर पहुंचाएं भारतवर्ष में लखेरा समाज का नाम रोशन हो इसलिए उन्होंने कहा कि वोट बनाने के लिए समाज हित में एक राशि निर्धारित की गई है ताकी भविष्य में लखेरा समाज आर्थिक रूप से मजबूत हो इसके लिए 100 रूपए प्रति मेम्बर के हिसाब से यह वोट के ₹ लखेरा समाज के कल्याण हेतु हर जिले मे लखेरा समाज के कार्य में लगाएं जाएंगे। उन्होंने लखेरा समाज के बधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में जो लखेरा समाज प्रदेश हरियाणा के चुनाव होने वाले हैं उसके लिए चुनाव का स्थान हरियाणा की जनता ने जो बोला है उसी के हिसाब से हरियाणा के बीच स्थल पर किए जाएंगे। जहां पर निष्पक्ष वोटिंग द्वारा चुनाव प्रक्रिया पुरी तरह की जा सके। अखिल हरियाणा लखेरा महासभा 01255 जल्दी से जल्दी अपना एक नया उम्मीदवार समाज के सामने लाएगी। जो समाज से परिचित होगा। समाज की सेवा करने योग्य होगा। पढ़ा लिखा होगा। राजनीति से परिचित होगा। ताकि समाज को हरियाणा सरकार से मिलने वाले सभी फायदे समाज को दें सकें। हरियाणा में हर जिले के अंदर 30/8/25 तक वोट बनेगी उसके बाद किसी की भी वोट नहीं बनेगी। मै हरियाणा के सभी लखेरा समाज भाई बंधुओं से निवेदन करता हूं कि आप लोग जल्दी से जल्दी अपनी वोट जरुर बनवाएं। ताकि समाज को एक अच्छा संदेश जाए और लखेरा समाज आर्थिक रूप से मजबूत हो सके एक योग्य उम्मीदवार को मिले जो लखेरा समाज का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन कर सके लखेरा समाज के हित में सदैव कार्य करें इस अवसर पर महेंद्र लखेरा,ओम प्रकाश लखेरा प्रवीण लखेरा,जितेंद्र लखेरा चुन्नीलाल लखेरा, जगबीर लखेरा शेर सिंह लखेरा ईश्वर लखेरा, सत्यवान लखेरा,मदनलाल लखेरा, ओम प्रकाश लखेरा देवेंद्र लखेरा, राजेश लड़वी,सुरेंद्र कलावड आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए

Back to top button
error: Content is protected !!