
आगरा,
कगारोल बेमन मैं शुक्रवार को पंचायत घर पर दी मिलियन फार्मर्स स्कूल के नाम से किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक अकोला से आए कृषि विभाग के कर्मचारी जीतेश सोलंकी ने किसानों को कृषि करने के तरीके बताए सरकार द्वारा किसान हित मैं चलाई जा रही योजनाओं के बारे मैं जानकारी दी।
जीतेश सोलंकी ने किसानों को रासायनिक खेती के नुकसान और जैविक खेती के फायदों के बारे मैं बताया। उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा उपलब्ध विभिन्य प्रजातियों के बीजों की जानकारी भी दी। इसके अलावा बैठक मैं उन किसानों की समस्यायों का भी निदान किया जिन्हें सम्मान निधि नही मिल रही थी या जिनकी सम्मान निधि नही मिल रही थी जिनकी सम्मान निधि किसी कारणवश रुक गई थी इस दोरान मूल चंद सिंह चाहर ,हरिकृष्ण लवानिया,धीरेंद्र सिंह,केदार सिंह ,योगेश चाहर, प्रकाश सिंह,महावीर सिंह,सतीश चाहर, आदि
किसान मोजूद रहे । किसान पाठशाला मैं एक चीज देखने को मिली की यहां के ग्राम प्रधान की उनुपस्ति दिखी । गांव बेमन के ग्राम प्रधान किसान लाल जी किसान पाठ साला मैं समलित नही हुए क्यों की उनको पता हीं नहीं की अपनी ग्राम पंचायत मैं क्या प्रोग्राम हो रहा है । इस से अंदाजा लगाया जा रहा है की ग्राम प्रधान जी को कोई मतलब ही नहीं है क्या किसान पाठ साला अधिकारी ने सूचना ग्राम प्रधान जी को सूचित नही किया
खास खबर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज आगरा
देवेन्द्र चौधरी आगरा
7895566356