
” बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह की 137 वीं जयंती मनाई गई ”
महान स्वतंत्रता सेनानी, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह की 137 वीं जयंती गया के स्थानीय कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम मे मनाई गई।
सर्वप्रथम अनुग्रह नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात् उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रदेश प्रतिनिधि चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रदीप शर्मा, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद उर्फ बड़ा बाबू , दामोदर गोस्वामी, शशि कांत सिन्हा, जितेन्द्र यादव, विपिन बिहारी सिन्हा, आदि ने कहा कि मगध के लाल, बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह आजीवन बिहार के चहुंमुखी विकास, स्वस्थ और शिक्षा को बढावा देने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था।
नेताओं ने कहा कि आज सूबे में दर्जनों डिग्री कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थान अनुग्रह बाबू के नाम से संचालित हैं। अनुग्रह बाबू गया के कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम मे स्वतंत्रता आन्दोलन के समय रहते थे, जो कमरा आज भी अनुग्रह विश्राम आलय के नाम से प्रसिद्ध है।
नेताओं ने कार्यक्रम के अंत में अनुग्रह बाबू के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया।
भवदीय
डॉ गगन मिश्रा विजय कुमार मिट्ठू
( अध्यक्ष) ( मगध प्रवक्ता)
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज