कोटा शहर के मध्य स्थित मोहन टॉकीज रोड के पास स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के व्यापारियों द्वारा भव्य फागॊ उत्सव व भजन संध्या 23 मार्च को- स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के व्यापारियों द्वारा 23 मार्च 2024 को शाम 5 बजे से रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, इसमें मार्केट के व्यापारीगण शामिल होगे, कार्यक्रम स्वर्ण रजत के मार्केट के फवारा चौक में आयोजन होगा l