
चित्रकूट। चुनाव ड्यूटी पर आए आंबेडकर नगर निवासी होमगार्ड की शुक्रवार की शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन उन्हें सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान मौत हो गई।
पहाड़ी कस्बे के पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज में आंबेडकरनगर जिले से 180 होमगार्ड चुनाव डयूटी के लिए ठहरे हैं। होमगार्ड राजेंद्र पांडेय (50) की शुक्रवार की दोपहर अचानक हालत खराब हो गई। यह देखकर उनके साथियों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। हालत अधिक खराब होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, देर शाम को उसकी मौत हो गई। पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर दीपक यादव ने बताया कि होमगार्ड का ऑक्सीजन लेवल कम था, बीपी भी बढ़ा था। थाना प्रभारी श्यामप्रताप पटेल ने बताया कि उनके परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमाॅर्टम कराया जा रहा है।