
क्लब ने नशा मुक्ति जागरूकता
शिविर लगाया
श्रीगंगानगर। (राकेश घिंटाला)रोटरी क्लब श्रीगंगानगर रॉयल द्वारा युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने तथा नशा प्रवृत्ति से बचाने के लिए नशा मुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। सचिव जगनंदन सिंह ने बताया कि ग्राम 18 एफ स्थित गुरुद्वारे में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एन.पी. सिंह तथा एडवोकेट साहिल बजाज ने नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी तथा नशा मुक्ति का संदेश दिया।
इसके साथ-साथ नशा पीड़ित रोगियों के ईलाज सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। नशे के आदी व्यक्तियों के लक्षण तथा उपचार के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रेम बजाज ने की। उन्होने सभी को नशे से दूर रहने एवं समाज को भी नशे से दूर रखकर देश के सर्वांगीण उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में मौजूद समस्त युवाओं व ग्रामवासियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया।
संत बाबा गुरपाल सिंह ने सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की तथा क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों को सरोपा भेंट कर अभिनंदन-सम्मान किया। क्लब द्वारा संत बाबा गुरपाल सिंह, डॉ. एन.पी. सिंह एवं एडवोकेट साहिल बजाज को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस अवसर पर अशोक कटारिया, सुख महेंद्र बराड़, प्रोजेक्ट चेयरमैन डा. सुखपाल सिंह बराड़, रामपाल सिंह, डॉ. प्रेम बजाज, जगनंदन सिंह सहित सहित क्लब श्रीगंगानगर रॉयल पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।