
अज्ञात चोरों ने जेवरात समेत उडाये पचीस हजार
लालगंज, प्रतापगढ़। अज्ञात चोरो द्वारा पीडित के घर में चोरी की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरात व पचीस हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सांगीपुर पुलिस ने घटना को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक चोरी की घटना का खुलासा करने में पुलिस के हाथ पांव खाली है। सांगीपुर थाना के तारापुर निवासी जयकरण सिंह के पुत्र उमेश बहादुर
सिंह ने दी गई तहरीर मे कहा है कि छः जून की रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर दो कमरो का ताला तोड दिया। चोरों ने आलमारी का लाक तोड डाला। आलमारी मे रखे गये महिलाओं के लाखों के कीमती सोने चांदी के जेवरात तथा पचीस हजार नकद रूपये उडा ले गये। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सांगीपुर एसओ मनीष का कहना है कि केस दर्ज किया गया है, खुलासे के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।