
भोपाल: मध्य प्रदेश में देर रात बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। गृह विभाग ने 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। चार जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं। इनमें सबसे अहम छिंदवाड़ा है। इसके साथ ही रीवा जोन के आईजी भी बदल गए हैं। आईपीएस अधिकारियों से पहले सरकार ने कुछ आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इनमें श्योपुर कलेक्टर संजय कुमार का भी नाम शामिल है। सरकार ने संजय कुमार को श्योपुर से हटा दिया है।नीमच, बैतूल, छिंदवाड़ा और झाबुआ के एसपी बदले, एम एस सिकरवार बने रीवा जोन के आईजी, पांच IAS का भी ट्रांसफर हुआ है !