
रिपोर्टर- गुलाब यादव
जशपुर।नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के निर्देश पर कुनकुरी थाना क्षेत्र में कम्युनिटिंग पुलिसिंग की जा रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मल्लिका तिवारी ने सर्राफा दुकानों,बैंकों,बाजार और बस स्टैंड जाकर लोगों से जागरूकता के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात की।
इससे पहले एसपी के निर्देश पर थाना इलाके के सभी गुंडा,बदमाशों की परेड ली। परेड में सभी को अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायत देते हुए अच्छे नागरिक बनकर जीवन बिताने की समझाइश दी गई। वहीं थाना कुनकुरी में कम्यूनिटी पुलिसिंग कर लोगो को यातायात सुधार एवम पार्किंग व्यवस्था के लिए जागरूक किया गया।
कुनकुरी पुलिस बल ने शहर में फ़्लैग मार्च किया। इंस्पेक्टर मल्लिका बनर्जी ने बताया कि कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए तेज रफ्तार बाइकर्स,सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी,चौक-चौराहों पर आवारागर्दी करने वाले युवाओं पर कार्रवाई की जाएगी।