
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।एक ही आवासीय परिसर में रह रहे अलग-अलग परिवार को मिल सकेंगे घरेलू विद्युत कनेक्शन,नवीन सड़क मार्ग, सड़क चौड़ीकरण सहित नपा मकरोनिया क्षेत्र में पेयजल परियोजना के संबंध विधायक लारिया ने रखा।मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान घरेलू विद्युत कनेक्शन स्थापित करने, क्षेत्र में नवीन सड़क मार्ग एवं नपा मकरोनिया क्षेत्र में पेयजल परियोजना आदि के संबंध नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने अपना विषय प्रश्नकाल के समय रखा।विधायक ने एक ही आवासीय परिसर निवास कर रहे अलग-अलग परिवारों के लिए अलग-अलग घरेलू विद्युत कनेक्षन प्रदान करने, नगर पालिका परिषद् मकरोनिया में निर्माणधीन एम.पी.यू.डी.सी. द्वारा पेयजल परियोजना सहित नवीन सड़क मार्गां की स्वीकृति प्रदान किये जाने के संबंध में प्रश्न के माध्यम से जानकारी मांगी।नवीन सड़कों में बेरखेरी गुरू-बन्नाद-चावड़ा सड़क मार्ग-लम्बाई-6.50 किमी, पिपरिया-करकट-पामाखेड़ी सड़क मार्ग-लम्बाई-6.60 किमी, केरवना से चनाटोरिया सड़क मार्ग-लम्बाई-7.20 किमी, पड़रिया से भगवन्तपुरा सड़क मार्ग-लम्बाई-4.00 किमी, पामाखेड़ी-सांईखेड़ा सड़क मार्ग-लम्बाई-3.00 किमी, फतेहपुरा-बेरखेड़ी गोपाल सड़क मार्ग-लम्बाई-3.00 किमी, खाकरोन-इषुरवारा सड़क मार्ग-लम्बाई-5.00 किमी, सानौधा से पड़रिया सड़क मार्ग, मुहली पुलिया-बेरखेरी गंगाराम-कर्रापुर तक सड़क मार्ग, डुंगासरा-मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप की ओर सड़क मार्ग-लम्बाई-3.50 किमी तथा सड़क चौड़ीकरण मार्ग में फोरलाईन से खेजराबाग सड़क मार्ग-5.50 मीटर चौढ़ाई-लम्बाई-3.50 किमी, पथरियाजाट-सिरोंजा-पामाखेड़ी सड़क मार्ग-5.50 मी. चौढ़ाई, लम्बाई-6.60 किमी एवं डुंगासरा-लिधौरा खुर्द सड़क मार्ग-3 किमी आदि शामिल है।