
सीवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में गुरूवार की सुबह में करीब तीन बजे आई तेज आंधी-बारिश ने सभी की नींद उड़ा दी।घर के अंदर सोए लोगों ने खड़कियो को बंद कर दिया। बाहर सोए लोग बिस्तर लेकर आंदर भागे। आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। इसके चलते शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में काफी देर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। हालांकि इस बारिश से तापमान में कमी आ गई और मौसम खुशनुमा हो गया।शहर के महादेवा रोड, सब्जी मंडी, फतेहपुर बाइपास, राजेंद्र पथ, तरवारा मोड़, स्टेशन रोड, सोनार टोली, तेल हट्टा समेत अन्य मुहल्लों में जलजमाव तथा कीचड़ होने से लोगों परेशानी का सामना करना पड़ा। वही कई जगह झोपड़ियां उजड़ गईं।पेड़ गिरने से ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य मार्ग पर आवागमन थोड़ी देर के लिए बाधित रहा। कई स्थानों पर विद्युत पोल गिर जाने से विद्युत सप्लाई बाधित रही।समाचार प्रेषण तक विद्युत सप्लाई नहीं हो पाई थी। महाराजगंज में भी भारी तबाही हुई है। घरों के करकट उड़ गए, पलानीनुमा घर धराशाई हो गए। कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति हो गई है।विद्यालय से लेकर सरकारी कार्यालय तक के परिसर में पानी जमा है। जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई। शहर के तमाम सड़क पर एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जलजमाव के कारण चिकित्सकों, मरीजों तथा अन्य लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मलमलिया, खोरीपाकर, मदारपुर लखनौरा आदि जगहों पर जलजमाव हो गया। इसके अलावा मैरवा, गुठनी, रघुनाथपुर, हुसैनगंज, नौतन समेत अन्य प्रखंडों में आंधी-पानी से भारी नुकसान हुआ।