
*राॅंची* राजधानी राॅंची सहित राज्यभर के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में 21 से 23 फरवरी तक बारिश होने की संभावना है।
,
राँची।
टाटीसिलवे रामपुर रिंगरोड पे बड़ाम कवाली के पास सड़क दुर्घटना हुआ है।नामकुम थाना क्षेत्र के कवाली रिंग रोड पर देर रात्रि बस एवं ट्रक मे भीषण टक्कर, बस एवं ट्रक के ड्राइवर की मौक़े पर ही मौत हो गयी, पुलिस रात्रि से ही राहत कार्य मे जुटी है।