
*सतना से शिवपुरी भेजा गया पशुओं के खाने योग्य भी नही सड़ा हुआ बदबूदार चावल, 3.68 करोड़ रुपये का चावल निकला अमानक*
सतना से 28 जून को शिवपुरी,श्योपुर में पीडीएस वितरण के लिए रैक से 52 हजार बोरी चावल भेज गया। जिसमें से 24500 बोरी चावल अमानक निकला। इसमें से 3 हजार बोरी चावल तो मानव खाने योग्य ही नही है। इस अमानक चावल की कीमत 3.68 करोड़ रुपए के लगभग है। अब मिलरों पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी। हालांकि इस मामले में जिला प्रबंधक पंकज बोरसे यह कहते रहे कि उन्हे जानकारी नही है जबकि अमानक चावल की जानकारी रैक पहुंचने के साथ ही शिवपुरी जिला प्रबंधक ने दे दी थी। 250 बोरी ऐसा चावल निकला जिसे गढ्ढा खोदकर गडवाया गया। एसकेवी फूड इंडस्ट्रीज अमरापटन, शिवशक्ति एग्रोटेक सतना, मंगल मारुति इंडस्ट्रीज बराकला, विनायक इंडस्ट्रीज, आोसियन राइस मिल अमरपाटन, अमन राइस मिल अमरपाटन, जय कामतानाथ एग्रो इंडस्ट्रीज, नगायच इंडस्ट्रीज सतना, सक्षम इंडस्ट्रीज सतना का चावल रिजेक्ट हुआ है।