बड़वारा न्यूज रिर्पोटर विक्रान्त निगम वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल में खबर प्रकाशन के बाद बड़वारा अस्पताल की लैब की छत का मरम्मत कार्य प्रारंभ बड़वारा। बड़वारा अस्पताल के पूरे कक्ष व लैब की छत में पुट्ठी करवाकर नवीनी करण होना दर्शाया गया लाखों रुपये का भारी भरकम बजट प्राप्त होने पर बड़ी राशि बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र में मरम्मत व सुधार कार्य करने मे व्यय करने के बावजूद हालात बदतर से बदतर हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में कभी कहीं से टाइल्स उखड़ कर निकल जाती है तो कहीं पर से पुट्ठी निकल जाती है। बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र में ठेकेदार व जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण शासन की लाखों रुपये की राशि व व्यय बजट पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं जितने बड़ी राशि बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र में आईसीयू ,लैब कक्ष व अन्य कक्षों के लिए व्यय की गई है उतनी राशि मे तो नवीन कक्षों का निर्माण करवाया जा सकता था । बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं व कर्मचारियों की मनमानी किसी से छिपी नही है। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल में दिनांक 17/04/2024 को अस्पताल की लैब के छत का टूटकर गिरने की खबर प्रकाशित की गई थी जिसके पश्चात लैब की छत में सुधार कार्य शुरू किया गया । हरकत में आये अधिकारियों ने आनन फानन में अस्पताल की लैब की छत रिपेयरिंग का कार्य जितनी जगह से उखड़कर छत का मटेरियल गिरा था उतनी ही जगह में सीमेंट रेत का प्लास्टर करवाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहे हैं जबकि लैब की पूरी छत ही कमजोर है पूरी छत को नए सिरे से बनवाने की आवश्यकता है ताकि अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों व जांच करवाने आनेवाले मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से रोका जा सके।