Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

ब्रेकिंग न्यूज़,लाठी डंडा से मारपीट हुआ जिसमें आजाद खान65 वर्ष एवं उनकी पत्नी जकीला बीवी 60 वर्ष घायल हो गई

मझिआंव से गढ़वा रेफर: थाना क्षेत्र के घुरुवा खुर्द गांव निवासी आजाद खान एवं सली अहमद खान के बीच नाली के पानी को बहाने के विवाद को लेकर बुधवार को लाठी डंडा से मारपीट हुआ जिसमें आजाद खान65 वर्ष एवं उनकी पत्नी जकीला बीवी 60 वर्ष घायल हो

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

मझिआंव से

गढ़वा रेफर: थाना क्षेत्र के घुरुवा खुर्द गांव निवासी आजाद खान एवं सली अहमद खान के बीच नाली के पानी को बहाने के विवाद को लेकर बुधवार को लाठी डंडा से मारपीट हुआ जिसमें आजाद खान65 वर्ष एवं उनकी पत्नी जकीला बीवी 60 वर्ष घायल हो गई,घायल आजाद ने बताया कि वह निकली का गंदा पानी बहा रहा था मेरे घर के सामने ,मना करने पर सली अहमद खां ने लाठी डंडा से पिटाई करने लगा,जिससे हमें तथा हमारी पत्नी को भी पिटाई किया ।इधर ईलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि दोनों का हाथ में गंभीर चोटे लगी थी ,जिसे रेफरल अस्पताल में ईलाज के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया है। इसकी सूचना पूलिस को दे दिया गया है।समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका था।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!