अम्बेडकरनगर: चेन लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने भेजा जेल
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

जलालपुर
(अंबेडकरनगर)। तीन दिन पहले सेठाकला के पास महिला से चेन लूटने वाले दो बदमाशों को जलालपुर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। उनके पास से पुलिस ने एक अवैध असलहा, कारतूस व नकदी पैसा बरामद किया है।गत शुक्रवार को कन्नूपुर निवासी विवेक कुमार पत्नी पूनम के साथ ही मालीपुर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। सेठाकला गांव के पास बुलेट सवार तीन बदमाश पहुंचे पूनम के गले में मौजूद चेन छीन कर भागने लगे। इस पर दंपति बदमाशों से भिड़ गए। इस पर बदमाश लड़खड़ाकर बाइक लेकर गिर पड़े। दो बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस तीन दिन तक फरार आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी।
इस मामले में पुलिस ने विपिन सिंह व शाहिद निवासी बलईपुर, थाना पवई, आजमगढ़ व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस अब उन दोनों की गिरफ्तारी दिखाते हुए उनके पास से एक अवैध असलहा, चाकू, बाइक व नकदी बरामद कर जेल भेज दिया।