

जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास श्रद्धा भक्ति और धुमधाम से मनाया जायेगा। बरमंडल सहित अनेक गांवों में नगर चोरासी भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। हनुमान मंदिर खेड़ापति, संकटमोचन हनुमान जी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष साज सज्जा की गई। मंदिरों को विशेष श्रृंगार के साथ चोला चढ़ाया जाएगा। सोमवार सुबह से ही अखंड रामायण पाठ का आयोजन प्रारम्भ हुआ। जिसकी पुर्णाहति मंगलवार को हवन यज्ञ महाआरती के पश्चात भंडारे का आयोजन खेड़ापति हनुमान मंदिर में रखा गया है।जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष साज सज्जा की गई। मारुति नंदन को विशेष श्रृंगार के साथ चोला चढ़ाया जाएगा।
