
धनबाद संवाददाता श्याम लाल किस्कू विगत 16 अप्रैल को अंखड भारत न्युज में ” मुख्यमंत्री दलभात योजना केन्द्र का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है ” शिर्षक से खबर प्रकाशित हुआ था। खबर का असर हुआ । स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए प्रति दिन खुलने का निर्देश दिया। अंखड भारत के संवाददाता ने मुख्यमंत्री दलभात योजना केन्द्र की जांच पड़ताल की जांच पड़ताल में सभी केंद्रों को खुला पाया। स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता मुकूल राय ने अंखड भारत संवाददाता का अभार जताया । उन्होंने कहा स्थानीय पत्रकार आज कल पक्षकरिता की पत्रकारिता करतें हैं । नेताओं के आगे पिछे घुमतें रहतें है। समाऐं को लिखते नहीं है। खोज पुर्ण खबर के लिए अंखड भारत के संवाददाता को धन्यवाद दिया। ज्ञात हो की मुख्यमंत्री दलभात योजना से हजारों गरीब दिन दुखी ,रिक्शा ढेला चालक दैनिक मजदूर लाभन्वित होते हैं । मात्र पांच रुपए में दल भात भोजन मिलता है। इस योजना का संचालन स्यंव सहायता समूह के माथ्यम से राज्य सरकार संचालित करती है । इस योजना से लाखों लोग लाभांवित होते हैं । राज्य में कोई भी गरीब भुखा ना रहें उसके लिए झारखंड सरकार मुख्यमंत्री दलभात योजना की संचलन करती है