जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने गौशालाओं का निरीक्षण कर लिया आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा

सीकर. जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देश पर रविवार को छुट्टी के दिन भी सभी उपखंड अधिकारियों तहसीलदारों ने जिले में स्थित सभी गौशालाओं का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं में टीन शेड की उपलब्धता, चारा एवं पानी की व्यवस्था आवश्यक रूप से रखने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर धोद एसडीएम कुणाल राहड़ ने मंडावरा एवं हर्ष स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में चारे-पानी की उपलब्धता एवं टीन शेड की व्यवस्था को दिखा। उन्होंने गौशाला प्रभारी को निर्देश दिए कि चारे-पानी की व्यवस्था के साथ-साथ समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि गोवंश को मौसमी एवं सीजनल बीमारियों से बचाया जा सके। वही सीकर ग्रामीण नायब तहसीलदार बाबूलाल बिजारणियां ने भैंरूपुरा स्थित गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दांतारामगढ़ तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत ने बधाला की ढाणी, गौशाला का निरीक्षण कर चारे-पानी सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तहसीलदार रजनी श्योरान ने श्यामगढ़ गौशाला का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने चारा एवं पानी की आवश्यक उपलब्धता रखने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर रणजीत सिंह ने गोपीनाथ गौशाला सीकर का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश। खंडेला एसडीएम दीपांशु सांगवान के निर्देशन में गौशाला दादिया रामपुरा एवं गौशाला आभावास खण्डेला का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। लक्ष्मणगढ़ एसडीएम मोहर सिंह मीणा ने गोरखनाथ गौशाला समिति बलारां एवं श्री पंचदेव महादेव गौशाला खेड़ी राडान का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।