
पीलीभीत। नगर पंचायत कलीनगर के ईदगाह पर नमाज़ पढ़कर अमन और चैन की दुआ मांगी गई। “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना” इन पंक्तियों को साकार करते हुए नगर पंचायत कलीनगर के चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती ने ईद उल अजहा (बकरीद) के मौके पर नगर में स्थित ईदगाह पर नमाजियों को मिठाई और कोल्ड ड्रिंक बांटकर लोगों को गले लगाकर मुबारक़बाद दी।
ऐसे लोग समाज में व्यापक बुराईयों को समाप्त करने का काम कर रहे हैं। ईदगाह पर खेल खिलौने, मिठाई, फास्ट फूड के ठेलों के अलावा छोटे छोटे झूले बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती, सभासद पति एड. जयदेव पासवान, बसंत लाल कश्यप, वली मोहम्मद, सभासद सुखदेव पासवान, दीनदयाल, मो. रहीस, राजेश शर्मा, अरविन्द यादव, मंजीत यादव, रविन्द्र भारती, एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।