
कानपुर देहात अरविन्द मिश्र के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, थाना रसूलाबाद पर पीड़िता की माँ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दिनांक 24.05.2025 को मु0अ0सं0 213/2025 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ दिवारी लाल पुत्र सुरेश कुमार निवासी बड़ागांव कपराहट थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के क्रम में साक्ष्यों के आधार पर धारा 64(1) बीएनएस व धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। थाना रसूलाबाद पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में कार्यवाही करते हुए अभियुक्त प्रदीप कुमार उर्फ दिवारी लाल उपरोक्त को आज दिनांक 13.06.2025 को ग्राम गहलू बक्सहा में अभियुक्त के ताऊ के घर के पास थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात से समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । थाना रसूलाबाद क्षेत्र की कहीजरी पुलिस टीम उ0 नि0 योगेंद्र कुमार शर्मा का0 अंकित कुमार का0विनोद कुमार की कड़ी मेहनत से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया