
रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत
मनावर। (जिला धार) नगर पालिका ने मेला मैदान स्थित 49 वर्ष पुरानी पानी की टंकी को शनिवार देर रात को गिरा दिया। 20 फीट ऊंची इस टंकी को गिराने में 14 घंटे का समय लगा। इस कार्य में दो हाइड्रा मशीनें और 10 कर्मचारियों की टीम जुटी रही।
हाइड्रा मशीन के मालिक आशीष जौहरी ने बताया कि टंकी को गिराने के तीन प्रयास किए गए। रात में टंकी के आठ कॉलम में से तीन को तोड़ने के बाद बिना किसी जनहानि के इसे गिराया गया।
निर्माण समिति अध्यक्ष कैलाश राठौर ने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण नगर में नल कनेक्शन की संख्या बढ़ गई हैं। पुरानी टंकी का प्लास्टर झड़ने लगा था। इसलिए इसे गिराया गया। इस दौरान यहां पर रहवासियों की भीड़ लग गई। अब यहां नगर पालिका द्वारा नगरवासियों के लिए नई और बड़ी टंकी का निर्माण किया जाएगा।