
जयपुर ग्रामीण
क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौंप में बुधवार को निशुल्क साइकिल वितरण की गई।
प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली विद्यार्थीयों के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें साइकिल वितरण भी एक योजना में शामिल है।
राजकीय विद्यालय की कक्षा नवीं में पढ़ने वाली 29 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई। छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम में व्याख्याता गणपत लाल, साइकिल प्रभारी लक्ष्मी नारायण, चेतन प्रकाश व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।