
बेगूसराय जिले के एतिहासिक गाँधी मैंदान में हाल में ही बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में संपन्न हुए बेगूसराय प्रीमियर लीग के कुछ ही दिनों के बाद क्रिकेट पिच का रखरखाव नहीं रखा जा रहा है।किसी भी लेदर बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित करने में सबसे ज्यादा मेहनत, समय व खर्च क्रिकेट पिच को तैयार करने में लगता है।जिला क्रिकेट संघ के मार्गदर्शन में इस बार बेगूसराय प्रीमियर लीग के आयोजन के लिए पिच तैयार करने की जिम्मेदारी जिले के सीनियर क्रिकेटर व इसी सत्र में बिहार सीनियर टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल चुके मुरारी कुमार को दी गयी थी। जिले के स्थानीय खिलाड़ियों का कहना है कि बेहतर पिच बनाने के लिए स्थानीय खिलाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।जिस पिच पर बेगूसराय प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ है उसी पिच पर आसपास के गली क्रिकेटर प्रतिदिन खेलते हैं जिससे पिच खराब हो रही है जिससे आगामी जिला लीग के आयोजन में फिर से नए सिरे से पिच तैयार करनी होगी। जिसके लिए काफी समय व मेहनत की जरूरत होगी।खिलाड़ियों का कहना है कि पिच की देखभाल करने वाला कोई नहीं है न ही इस विषय पर कोई ध्यान देने वाला है।