
संत शिरोमणि कबीर साहब की जयंती पर छबील-दिल्ली प्रीतमपुरा(विनोद खन्ना)संत शिरोमणि सतगुरु कबीर साहेब जी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर आदधर्म के तत्वावधान में छबील की शुरुआत करते हुए आदधर्म गुरु आर एन आदवंशी जी, सन्त राजेन्द्र आदवंशी जी, रमेश आदवंशी(फरीदाबाद)और आर डब्ल्यू ए पीतमपुरा गांव के प्रधान श्री बोबी बेनीवाल ने शरबत पानी पिलाया।