
सुदामापुरी में हमले के दोषियों को सुनाई सजा
सिविल लाइंस के सुदामापुरी इलाके में युवक पर फायरिंग के मामले में दो दोषियों को सात – सात वर्ष कैद व 55-55 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया है । यह फैसला एडीजे छह नवल किशोर सिंह की अदालत ने सुनाया है । अभियोजन अधिवक्ता एडीजीसी जेपी राजपूत अनुसार घटना तीन अक्टूबर 2019 की है । वादी मुकदमा सुदामापुरी के हरेंद्र भारद्वाज के अनुसार घटना वाली रात वह अपनी पत्नी के पेट दर्द की दवा लेने के लिए बेटे निखिल के साथ सुदामापुरी बरिया गए थे । वहां से लौटते समय बेगमबाग निवासी पंकज व अमित उर्फ हक्कू आदि ने गालीगलौज कर दी । बाद में तमंचे से गोली चला । इस दौरान निखिल के गले में गोली लग गई । उसे जेएन मेडिकल कालेज में भरती कराया गया । मामले में पुलिस ने मुकदमे के आधार पर चार्जशीट दायर की । इसी मुकदमे में साक्ष्यों व गवाहों के आधार पर पंकज व अमित को सजा सुनाई गई है । साथ में अर्थदंड की राशि में आधी राशि पीड़ित को देने के लिए कहा है ।