
मझगवां थाना क्षेत्र के देवलहा मोड़ के समीप हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक सड़क से उतरी , एक व्यक्ति की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल, मौके पर पहुँची मझगवां थाना पुलिस, घायल को इलाज के लिए भेजा मझगवां अस्पताल, मृतक के शव को मरचुरी पहुंचाया गया, मृतक बरौंधा थाना क्षेत्र के केल्हौरा तो घायल खाम्हा (मदनी) का रहने वाला बताया गया।