
जिलाधिकारी अंद्रा वामसी का एक और सराहनीय कदम।
अब दाखिल खारिज और वरासत के लिए जनता को नहीं लगाने पड़ेंगे कोर्ट कचहरी के चक्कर।
जिला प्रशासन ने जारी किया बस्ती जनपद के सभी तहसीलों में लम्बित वरासत और दाखिल खारिज की लिस्ट।
जिलाधिकारी के पहल से मात्र दो दिन में निस्तारित किए गए 37 वरासत के मामले।
जिलाधिकारी ने जनवासियों से किया अपील लम्बित वरासत और खारिज दाखिल के लिए करे अपने सम्बन्धित तहसील में सम्पर्क।
मात्र 15 दिन के भीतर किया जाएगा मामले का निस्तारण।