
पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में गांव मेवातपुर निवासी किसान मुकेश कुमार (35) को बाघ ने मार डाला। सोमवार सुबह माला रेंज के जंगल से 500 मीटर दूरी पर स्थित उनके खेत से अधखाया शव बरामद हुआ। जवान बेटे का अधखाया शव देखकर पिता मंगली प्रसाद बदहवास हो गए। वह फफक पड़े। मौके पर पहुंचे अधिकारी उन्हें ढांढस बांधते दिखे। पीड़ित पिता का कहना था कि बुढ़ापे का सहारा छिन गया। अब क्या चाहिए, जब हमारा सबकुछ चला गया।
गांव मेवातपुर निवासी मंगली प्रसाद के दो बेटे हैं। मुकेश छोटा बेटा था। बड़ा बेटा योगेश है। दोनों पिता के बुढ़ापे का सहारा बने। मंगली प्रसाद बताते हैं बेटों के बड़े होने के बाद जीवन में कुछ सुकून मिला था। संघर्ष भरी जिंदगी को बेटों ने संभाला। हंसी-खुशी परिवार में सब ठीक चल रहा था। मगर सोमवार की सुबह पल भर में सब बिखर गया। परिवार के आगे दुखों का पहाड़ टूट गया।