
शाहजहांपुर में यातायात व्यवस्था में सुधार और आमजन को जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जुमा बाजार को भी स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। अब यह बाजार बहादुरगंज विद्युत उपकेंद्र के पीछे स्थित रेलवे मैदान में लगेगा। डीएम ने रेलवे मैदान का शुक्रवार को निरीक्षण किया। शुक्रवार को लगने वाला जुमा बाजार वर्तमान में मिशन स्कूल के पास से मंडी होते हुए सुनहरी मस्जिद तक के क्षेत्र में लगाया जाता है। यह क्षेत्र शहर के प्रमुख मार्गों में जेल रोड एवं घंटाघर रोड से जुड़ा हुआ है। जुमा बाजार के दौरान सड़कों पर अत्यधिक भीड़ एवं गंभीर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीएम ने जुमा बाजार के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, आवागमन मार्ग, दुकान संचालकों के लिए नियोजित स्थान इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि जुमा बाजार को भी बहादुरगंज रेलवे ग्राउंड में स्थानांतरित करने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा। शीघ्र ही जुमा बाजार को रेलवे ग्राउंड में पूरी व्यवस्थाओं के साथ स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस दौरान एसपी राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र आदि अधिकारी मौजूद रहे।