
मतदान के दिन रहेगा अवकाश
प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है । वहीं चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव इन्हीं चरणों में होना है । निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के आधार पर राज्य सरकार ने मतदान की तिथियों में संबंधित जिलों में अवकाश घोषित कर दिया है । इस दिन सभी दुकानें , प्रतिष्ठान , फैक्ट्रियां आदि बंद रहेंगे । इस संबंध में श्रम विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने आदेश जारी कर दिया है । 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दिन व मथुरा में अवकाश होगा । वहीं , 7 मई को तीसरे चरण में हाथरस , आगरा , एटा , फिरोजाबाद जिले में अवकाश घोषित किया गया है ।